नई दिल्ली, 01अप्रैल। चुनाव आयोग ने बहरमपुर से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव प्रचार में भारतीय क्रिकेट टीम की किसी भी तस्वीर या वीडियो का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की थी, जिसपर यह कार्रवाई की गई है।
शुक्रवार को आयोग की ओर से यूसुफ को लिखित तौर पर सूचित किया गया कि वे चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय टीम की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते। प्रचार कार्य में पहले से उपयोग की जा चुकीं तस्वीरों को भी तुरंत हटा दिया जाना चाहिए।
मालूम हो कि भारत ने 2011 में जब 50 ओवर का क्रिकेट विश्व कप जीता था, तब यूसुफ टीम के सदस्य थे। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में विश्व कप जीतने के क्षण और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ तस्वीर का इस्तेमाल किया। विपक्ष ने इसे चुनाव नियमों का उल्लंघन बताया था।