Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आबकारी घोटाला मामले में ED के पहले ही समन पर हाजिर हुए दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत

143
Tour And Travels

नई दिल्ली, 30 मार्च। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में समन मिलने के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ होगी। आज सुबह उन्हें ईडी ने इस मामले में समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद से यह माना जा रहा है कि अब इस मामले में जांच की आंच कैलाश गहलोत तक पहुंच चुकी है।

अब तक इस मामले में आप के तीन बड़े नेता गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल हैं। बीते दिनों ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में इसके विरोध में याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।

इस बीच, सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी हमलावर होकर उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है। उधर, आप का कहना है कि अब अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे, जबकि बीते दिनों उपराज्यपाल वीके सक्सेना स्पष्ट कर चुके हैं कि जेल से कोई सरकार नहीं चलेगी।

यही नहीं, बीते दिनों केजरीवाल को सीएम पद से अपदस्थ किए जाने की मांग वाली याचिका भी दाखिल हुई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे यह कहकर खारिज कर दिया था कि इस मामले में न्यायिक हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है।