Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सिलेंडर विस्फोट में 3 बच्चे समेत 4 लोगों की मौत

167
Tour And Travels

लखनऊ, 30 मार्च।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार को एक घर में सिलेंडर विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। देवरिया के पुलिस अधीक्षक (SP) संकल्प शर्मा ने कहा कि सिलेंडर विस्फोट के बाद आग लग गई और कुछ समय बाद अग्निशमन अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया। घटना डुमरी गांव की है।

पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी घर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा थी। खबरों के मुताबिक, देवरिया जिले के डुमरी गांव में एक घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे पूरा पड़ोस जाग गया और यह महसूस करने के बाद कि कोई त्रासदी हुई है, पुलिस को बुलाया गया।