Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ओडिशा में आगामी लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए भी होगा मतदान, यहां जानें सारी डिटेल्स

82
Tour And Travels

नई दिल्ली, 27मार्च। ओडिशा में आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। राज्‍य में कुल 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों पर आम चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान होगा। चौथे चरण के मतदान के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद 26 अप्रैल को पांचवें, 29 अप्रैल को छठे और 7 मई को सातवें चरण के मतदान को लेकर अधिसूचना जारी होगी।

कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट लोकसभा सीटों पर चौथे चरण यानी 13 मई को मतदान होगा। इसके बाद बरगढ़, सुंदरगढ़, बलांगिर, कंधमाल और अस्‍का सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा। संभलपुर, केन्दुझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्‍वर सीटों पर 25 मई को छठे चरण में चुनाव होंगे।

राज्‍य में मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर लोकसभा सीटों को लेकर सातवें चरण यानी एक जून को मतदान होगा। इन लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों पर भी आम चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार ही मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। राज्य भर में 37 हजार आठ सौ नौ मतदान केन्द्रों पर तीन करोड़ 35 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे। ओडिशा के मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने राज्‍य में स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की।

राज्‍य में इन चुनावों में बीजू जनता दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा। अब तक केवल भारतीय जनता पार्टी ने ही 18 लोकसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों की घोषणा की है, जबकि बीजू जनता दल और कांग्रेस जल्‍द ही उम्‍मीदवारों की घोषणा कर सकती है।