नई दिल्ली, 19मार्च। चुनाव आयोग ने मंगलवार को संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया DGP नियुक्त किया. संजय मुखर्जी 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं. विवेक सहाय को अंतरिम DGP बनने के 24 घंटे के भीतर ही चुनाव आयोग ने नए DGP को नियुक्त कर दिया. राज्य सरकार की तरफ से दिये गए 3 नामो के पैनल से मुखर्जी को चुना गया है.
संजय मुखर्जी फिलहाल DG Fire Service थे. 31 मई को विवेक सहाय रिटायर होंगे, लेकिन तब तक चुनाव प्रक्रिया खत्म नहीं होगा. इसलिए विवेक सहाय को अंतरिम DGP घोषित करके नये DGP का चयन किया गया. निर्वाचन आयोग ने राज्य को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने और मंगलवार शाम 5 बजे तक नियुक्ति की पुष्टि करने का निर्देश दिया है.