Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

यूपी सरकारी नौकरी 2024: मेडिकल ऑफिसरों के लिए 2532 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

171
Tour And Travels

नई दिल्ली,16 मार्च। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. मेडिकल क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए बेहद अच्छी खबर है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को ओटीआर पंजीकरण करना होगा. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2024 है. इस भर्ती में चयन अभ्यर्थियों को 2,08,700 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.

वैकेंसी डिटेल्स
टोटल 2532 पदों पर भर्ती होगी. वैकेंसी बात करें तो गायनकोलॉजिस्ट 385 पद, एनेस्थेटिस्ट 460 पद, पीडियाट्रिशियन 440 पद, रेडियोलॉजिस्ट 70 पद, पैथोलॉजिस्ट 21 पद, जनरल सर्जन 338 पद, जनरल फिजिशियन 316 पद, और न्यूरो, गैस्ट्रो, चेस्ट और प्लास्टिक सर्जन सहित कई पद शामिल हैं. आयु सीमा की बात करें तो 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी. नोटिफिकेशन में सभी जानकारी दे दी गई है. आवेदन करने से पहले दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें.

अपने डॉक्यूमेंट्स को भेजना होगा कार्यालय
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट के साथ आवेदित पद के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के समर्थन में समस्त शैक्षिक/जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छाया कॉपी अटैच कर आवेदन करने के बाद अंजिम तिथि तक कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे.

इन तारीखों को रखें याद
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -15.03.2024
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 16.04.2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 12.04.2024
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 30.04.2024