Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

यूपी लोकसभा चुनाव 2024: योगी सरकार ने शस्त्र लाइसेंस के आवेदन पर लगाई रोक, VIP इलाकों पर खास नजर

271
Tour And Travels

लखनऊ,15 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 की डेट् का ऐलान जल्द ही होने वाला है. देश के सबसे बड़े राज्यों में शुमार यूपी की राजनीति पर सभी की नजरें बनी रहती है. यूपी की राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहन अपडेट्स सामने आए हैं. लखनऊ में चुनावी संग्राम में अपराध और अपराधी दुबक गए हैं. लोकसभा चुनाव में बाहुबली ढेर नजर आ रहे हैं. चुनावी संग्राम में सभी पार्टियां बाहुबली से परहेज कर रही हैं. योगी सरकार के अपराध के जीरो टॉलरेंस का असर दिख रहा है. चुनावी बयार में बाहुबली को लेकर ऐसा बदलाव 2017 के बाद पहली बार दिख रहा है. यूपी के अपराधमुक्ति की तस्वीर की सोशल मीडिया पर चर्चा है.

75 स्कवायड टीमें तैयार
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोरो पर हैं. माना जा रहा है कि आचार संहिता लागू होते ही सक्रियता दिखेगी. चुनाव के लिए 75 स्कवायड टीमें तैयार की गई हैं. 27 एफएसटी 30 बीएसटी और 9 विविटी टीमें भी तैयार की गई हैं. सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी है.

लाइसेंसधारियों के शस्त्र भी जमा
चुनावी बयार में गन तंत्र पर प्रशासनिक निगहबानी रहेगी. राजधानी में लोकसभा चुनाव तक शस्त्र लाइसेंस के आवेदन पर रोक लगा दी गई है. लाइसेंसधारियों के शस्त्र भी जमा करवाये जा रहे हैं. लखनऊ में लगभग 60 हजार लाइसेंसी शस्त्रधारी बताए जा रहे हैं. प्रशासनिक अमले ने इस मामले पर नजर पैनी की हुई है.

वीआईपी इलाको पर खास नजर
शत प्रतिशत मतदान हो, इसे लेकर प्रशासनिक कवायद की गई है. इसके लिए मतदाताओं को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया जाएगा. प्रशासन की ओर से वीआईपी इलाको पर खास नजर रहेगी. प्रशासनिक टीम ने चुनाव के मद्देनजर कम पोलिंग वाले इलाकों की लिस्ट भी तैयार की है. जिससे उन इलाकों के मतदाताओं को जागरूक करने के साथ व्यवस्था पर नजर रख सकें.

72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा ताजा ओर बड़ा अपडेट ये है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और अनुराग सिंह ठाकुर तथा हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर सहित तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने दो पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सदानंद गौड़ा के टिकट काट दिए हैं. खट्टर और गोयल क्रमश: हरियाणा के करनाल और मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव में पदार्पण करेंगे.