बिहार में NDA गठबंधन के बीच सीटों का फॉर्मूला लगभग तय ! चिराग को मिलेगी हाजीपुर की सीट? जल्द होगा ऐलान
नई दिल्ली, 14मार्च। बिहार में लंबे समय से जारी NDA गठबंधन में सीटों का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चिराग पासवान की मुलाकात के बाद सीटों पर सहमति बनी है. खबर है कि चिराग पासवान की पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, चिराग का हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है. जेपी नड्डा से बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई. पुराने गठबंधन को नई मजबूती मिलेगी.
बैठक के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ‘NDA के सदस्य के रूप में आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी. बताया जा रहा है कि चिराग के चाचा पशुपति पारस को हाजीपुर सीट छोड़नी होगी.