Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ममता बनर्जी ने संदेशखाली की महिलाओं संग किया मार्च, कहा- ‘बंगाल में महिलाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित’

173
Tour And Travels

कोलकाता, 08 मार्च। ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए बंगाल को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित करार दिया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. एक दिन पहले ही संदेशखाली मामले को लेकर प्रधानंमंत्री मोदी ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर हमला बोला था. PM मोदी ने इस दौरान बारासात में संदेशखाली की पीड़ित आदिवासी महिलाओं मुलाकात भी की थी और उनकी हिम्मत बढ़ाई थी. एक दिन बाद ही ममता बनर्जी ने संदेशखाली इलाके की कुछ महिलाएं के साथ मार्च में शामिल हुईं और रैली को संबोधित भी किया.

PM मोदी पर हमला
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बंगाल सरकार को महिला सुरक्षा पर ‘भाषण’ देने को लेकर PM मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री तब चुप रहते हैं जब BJP शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार होता है. कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय का स्पष्ट संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, ‘हम आपकी हार सुनिश्चित करेंगे फिर चाहे लोकसभा चुनाव में आप कहीं से भी लड़े.’ गंगोपाध्याय गुरुवार को ही BJP में शामिल हुए.

‘संदेशखाली पर फर्जी संदेश दिया’
ममता बनर्जी ने महिला अधिकार को लेकर कोलकाता में आयोजित रैली का नेतृत्व किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘कई लोगों ने संदेशखाली पर फर्जी संदेश दिया है. कुछ घटनाओं को जिस तरह से दिखाया गया वह निंदनीय है. कुछ घटनाएं घटी होंगी और वे हम तक नहीं पहुंची होंगी, लेकिन जब हमें पता चलता है तो हम कार्रवाई करते हैं. अगर तृणमूल कार्यकर्ता गलती पर हैं तो मुझे उसे गिरफ्तार करने में कोई झिझक नहीं है.’

‘कल आप आए और उपदेश दिया’
प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना तृणमूल प्रमुख ने कहा, ‘कल आप यहां आये और हमें उपदेश दिया कि यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में वीभत्स बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. BJP को शर्म आनी चाहिए कि मणिपुर में हमारी बेटियों के साथ बलात्कार किया गया और उन्हें जला दिया गया.’ उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से देश का सबसे सुरक्षित राज्य है.’

PM ने क्या बोला था?
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘संदेशखाली का ज्वार’ पूरे पश्चिम बंगाल में फूटेगा, जहां ‘नारी शक्ति’ लोकसभा चुनावों में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. ममता बनर्जी का यह बयान इसी संदर्भ में आया है. ममता बनर्जी ने भाजपा नेताओं पर पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार होता है तो वे चुप्पी साध लेते हैं. गंगोपाध्याय पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, ‘उन्होंने अपने फैसलों के जरिये राज्य के हजारों युवाओं की नौकरी छीन ली.’ उन्होंने कहा, ‘युवा आपको कभी माफ नहीं करेंगे. आपके सभी फैसले सवालों के घेरे में है. हम आपकी हार सुनिश्चित करेंगे.’

ममता ने बताया क्यों आक्रोशित है BJP
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा, तृणमूल कांग्रेस से आक्रोशित है, क्योंकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पश्चिम बंगाल में उसे विभाजनकारी राजनीति करने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा, ‘चूंकि हम उन्हें विभाजनकारी राजनीति नहीं करने दे रहे हैं, पिंटू बाबू को गुस्सा आता है. मैं BJP को पिंटू बाबू कहती हूं. पिंटू बाबू क्यों आक्रोशित हैं? उन्होंने बंगाल में 400 टीम भेजी, लेकिन एक भी मणिपुर में नहीं जहां महिलाओं पर हमला किया गया उन्हें निर्वस्त्र किया गया.’ राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व आयोजित इस रैली की थीम ‘महिला अधिकार हमारी प्रतिबद्धता’ थी.