Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जौनपुर अपहरण मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह दोषी करार, कल होगा सजा का ऐलान

105
Tour And Travels

नई दिल्ली, 06 मार्च। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह व उनके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने दोषी ठहराया है. सजा के बिंदु पर बुधवार, 6 मार्च को कोर्ट फैसला सुनाएगी. कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस ने पूर्व सांसद को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें पूर्व सांसद के खिलाफ मुजफ्फरनगर के रहने वाले अभिनव सिंघल ने 10 मई, 2020 को शिकायत की थी. उन्होंने धनंजय व उनके साथी विक्रम पर आरोप लगाया…कि विक्रम दो साथियों के साथ वादी का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए,.वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए वादी को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाए. वहीं इनकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगा.

फिर अभिनव की शिकायत पर पूर्व सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी और फिर धनंजय गिरफ्तार हुए लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई. इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, फिर जौनपुर से चुनाव लड़ने की ताल ठोक रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर कानून का शिकंजा कसा गया. अब अपहरण और रंगदारी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट अब फैसला कल यानि 6 मार्च को सुनाएगी.

जौनपुर सीट पर सासंद कौन?
बता दें जौनपुर से इस समय बसपा के श्याम सिंह सांसद हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में बीजेपी के कृष्ण प्रताप सिंह को हराया था. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कृपाशंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. अब देखना ये है कि सपा इस सीट पर सपा किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी?