Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

‘हम राम राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं’: आतिशी

79
Tour And Travels

नई दिल्ली,04 मार्च। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को 2024-25 के लिए राजधानी का बजट पेश किया. आप के मुताबिक, इस बजट में केजरीवाल सरकार का शिक्षा पर फोकस रहा. वहीं, अपने बजट भाषण में आतिशी ने केजरीवाल की तारीफ की. यहां तक की उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान राम से कर ली.

आतिशी ने कहा कि भगवान राम को 14 वर्ष के लिए वनवास जाना पड़ा था. भगवान राम ने राज को नहीं वनवास को चुना, और अपना वादा पूरा किया. वैसे ही अरविंद केजरीवाल ने भी भगवान राम की तरह अनगिनत कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन भगवान राम की तरह, अरविंद केजरीवाल अपने वादों से पीछे नहीं हटे.

‘राम राज्य के सपने को साकार करने की कोशिश’
आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को उम्मीद की किरण बताया. उन्होंने कहा, ‘यह गर्व का क्षण है कि केजरीवाल सरकार अपना दसवां बजट पेश कर रही है. मैं सिर्फ दसवां बजट नहीं बल्कि बदलती दिल्ली की तस्वीर पेश कर रही हूं. हम राम राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’

आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल पर उनकी ईमानदारी की वजह से भरोसा किया. उन्होंने कहा कि आप के सभी विधायक भगवान राम से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि आप नेता दिल्ली में राम राज्य लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे हैं. दिल्ली के लोगों ने उनकी ईमानदारी के कारण उन पर भरोसा किया है और उन्हें प्रचंड बहुमत के साथ सीएम बनाया है. यहां मौजूद सभी विधायक भगवान राम से प्रेरित हैं और इसीलिए हमने दिल्ली में ‘राम राज्य’ के सपने को पूरा करने के लिए ‘संकल्प’ लिया है.