Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

BJP ने किया जीत का दावा; हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के बीच राजनीति गरमाई, 9 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

198
Tour And Travels

शिमला, 28 जनवरी। यूपी के बाद अब हिमाचल प्रदेश में ‘खेला’ हो गया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के करीब 9 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया है। हांलाकि क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

इन सभी विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया है। हालंकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका पता शाम को 5 बजे के बाद पता चल पाएगा। शाम को 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और विजेता का पता चलेगा।

हिमाचल के 68 के 68 विधायकों ने वोट डाल दिया है। कांग्रेस के विधायक सुदर्शन कुमार बबलू ने सबसे अंत में वोट डाला। वो बीमार थे। उन्हें वोट डालने के लिए चॉपर से लाया गया। इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कहा है कि अगर मैं जीता तो यहां सिक्खू सरकार गिर जाएगी।