Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

CPIM नेता का बड़ा आरोप; ‘शाहजहां शेख का एनकाउंटर करवा सकती है ममता सरकार’

135
Tour And Travels

कोलकाता, 27 फरवरी। संदेशखाली मामले में विपक्षी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं. अब CPIM नेता मोहम्मद सलीम ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख के फरार होने को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शाहजहां पुलिस और राज्य सरकार के मेहमान बनकर पुलिस सुरक्षा में है और हो सकती है कि ममता सरकार उसका एनकाउंटर करवा दे. CPIM ने मोहम्मद सलीम ने सेंदशखाली मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, साफ है कि शाहजहां शेख पुलिस और राज्य सरकार के मेहमान बनकर रह रहे हैं. ये सभी अपराधी अभी पुलिस सुरक्षा में पुलिस गेस्ट हाउस में हैं, जहां ममता और अभिषेक के सबूतों के लिंक को कैसे हटाया जाए. इसको लेकर बातचीत चल रही है इस तरह राजीव कुमार को सारे दस्तावेज मिल जाएंगे, फिर वह घोषणा करेंगे कि हमने शाहजहां को पकड़ लिया है… हो सकता है कि उसका (शाहजहां) का एनकाउंटर कर दिया जाए उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी के दिग्गज नेताओं को ये समझना चाहिए कि कोई किसी के लिए नहीं है, क्योंकि ममता बनर्जी केवल अपने भतीजे की रक्षा करेंगी और किसी की नहीं. जांच एजेंसी शुक्रवार को कोलकाता में शाहजहां शेख के करीबियों के घर पर छापेमारी कर रही है. साथ ही ईडी ने टीएमसी नेता के पूछताछ के लिए 29 फरवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

टीएमसी के फरार नेता शाहजहां शेख पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. पिछले महीने राशन वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाहजहां के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी. इसी दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमले किए, जिसमें कई अधिकारियों को चोटें आई थीं. इस मामले में टीएमसी के ब्लॉक प्रमुख शिबू हाजरा, जिला परिषद सदस्य और तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष (अब निष्कासित) उत्तम सरदार का नाम सामने आया था.

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंसा के बाद से हंगामा जारी है, जहां महिलाओं ने टीएमसी के नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा बीते दिनों महिलाओं ने टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध किया था. जिसके बाद इस मुद्दे को बीजेपी विधायकों में विधानसभा में उठाया था, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था.