Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

विराट कोहली दूसरी बार बने पिता, अनुष्का ने बेटे को दिया जन्म

56
Tour And Travels

नई दिल्ली,21फरवरी। विराट कोहली लंबे समय से छुट्टियों पर चल रहे थे और मंगलवार को इसकी वजह साफ हो गई. अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया और आज उसके नाम का भी ऐलान कर दिया. वामिका के भाई का नाम अकाय रखा गया है.

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही कोहली के दूसरी बार पिता बनने की खबरें सुर्खियों में थीं. लेकिन विराट और अनुष्का की ओर से इस बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा था. अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की बात को तब और हवा मिल गई, जब विराट कोहली के दोस्त और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि विराट और अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं और ऐसे मौकों पर परिवार को प्राथमिकता देना सही है. हालांकि बाद में उन्होंने इस खुलासे को अपनी गलती मानकर अपना यह बयान वापस ले लिया था.

किंग कोहली के घर आया प्रिंस कोहली
इससे पहले भी मीडिया में अनुष्का शर्मा के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई थीं, तब अनुष्का ने इन खबरों का खंडन कर दिया था. लेकिन अब जब खुद विराट कोहली और अनुष्का ने इनकी पुष्टि कर दी है तो उन पुरानी अटकलों पर भी मोहर लग गई है कि वे खबरें सही थीं.