Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजा भैया से सपा प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाकात, अखिलेश से कराई बात

105
Tour And Travels

नई दिल्ली, 21फरवरी। राज्यसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती दिख रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के उनके घर पर मुलाकात की। नरेश उत्तम ने सिर्फ राज्यसभा चुनाव में राजा भैया से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का ही अनुरोध किया। लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करने का प्रस्ताव भी राजा भैया के सामने रखा। नरेश उत्तम ने राजा भैया की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी बात कराई।

राजा भैया के लखनऊ कैंट स्थित निवास रामायण पर करीब एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। हालांकि, इस मुलाकात पर दोनों दलों के नेता चुप्पी साधे हैं। लेकिन, सूत्रों का दावा है कि राजा भैया और अखिलेश यादव की फोन पर हुई बातचीत सकारात्मक रही। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर सहमत है। सपा की ओर से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को लोकसभा चुनाव में चार से पांच सीटें देने का प्रस्ताव दिया गया है।

दरअसल, राज्यसभा चुनाव में अपने तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए सपा को कांग्रेस से गठबंधन के बाद एक वोट की और जरूरत थी। लेकिन, पल्लवी पटेल की नाराजगी के बाद सपा की मुसीबत और बढ़ गई थी। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने भी अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में राजा भैया के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष की इस मुलाकात को डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास वर्तमान में दो विधायक हैं। अगर, उनके वोट सपा को मिल जाते हैं, तो सपा का तीसरा प्रत्याशी आसानी से चुनाव जीत सकता है।