Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चंडीगढ़ मेयर मामले में ‘सुप्रीम’ फैसले को लेकर राहुल का BJP पर हमला, बोले -‘भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ मोहरा, पीछे…’; जानें किसने क्या कहा…

104
Tour And Travels

नई दिल्ली,21फरवरी। चंडीगढ़ मेयर को लेकर आए ‘सुप्रीम’ फैसले ने एक बार फिर सियासत गरमा दी है. चंडीगढ़ मेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारतीय जनता पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं है. चुनाव के बाद जब वोटों की गिनती हुई तब BJP उम्मीदवार को विजेता घोषित किया गया. हालांकि मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और फिर AAP की जीत हुई. कोर्ट ने वीडियो और बैलेट पेपर की जांच के बाद AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार को मेयर चुनाव का विजेता घोषित कर दिया. कोर्ट ने कहा कि 8 मत पत्रों को चुनाव अधिकारी ने जान बूझकर खराब किया था, इसलिए इसे वैध माना जाता है. चुनाव में ये सभी 8 वोट AAP उम्मीदवार को मिले थे, इसलिए वोटों की गिनती उनके पक्ष में की गई और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया.

फैसले के बाद बड़ी संख्या में रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को निरंकुश भाजपा के दंश से बचाया है, जो गंदे चुनावी हेरफेर का सहारा लेती थी. चंडीगढ़ चुनाव में संस्थागत तोड़फोड़ मोदी-शाह की लोकतंत्र को कुचलने की कुटिल साजिश का एक छोटा सा हिस्सा मात्र है. सभी भारतीयों को हमारे संविधान पर इस हमले का सामूहिक रूप से मुकाबला करना चाहिए. ‘

 

‘BJP एक्पोज हो गई’
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘इस चुनाव में बेईमानी, षडयंत्र सबकुछ हुआ था. हमें खुशी नहीं है चिंता है कि इस देश के अंदर लोकतंत्र कैसे बचेगे? इस देश में निष्पक्ष चुनाव कैसे होगे? एक-एक फाइल को साइन कराने के लिये हमें हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है. हमारी चिंता इस देश के लोकतंत्र को बचाने की है. BJP को सुप्रीम कोर्ट ने आइना दिखाया है और देश से बीजेपी को मांफी मांगनी चाहिये. केंद्र सरकार और अनिल मसीह फंस गए. कोर्ट को जिस तरह से बरगला रहे थे पूरे देश के सामने BJP एक्पोज हो गई है. कोर्ट ने कहा कि 8 बैलट पेपर पर ‘आम आदमी पार्टी’ की मोहर थी.

 

 

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘सीसीटीवी है तो पकड़ा गया, हम चाहते हैं कि हर जगह CCTV लगे… यही काम 2020 में हुआ था हमारे साथ.. किसीक 12 वोट से हरा दिया गया किसी को 20 वोट से….

वहीं, ‘आप’ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया, ‘आखिरकार सत्य की जीत हुई… चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं… पीठासीन अधिकारी द्वारा खारिज किए गए 8 वोटों को सही ठहराते हुए CJI ने AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया… BJP द्वारा सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है… लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर चंडीगढ़वासियों को बहुत-बहुत बधाई…’

 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ‘मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं… मुझे आश्चर्य है कि चंडीगढ़ में चुनाव कैसे हुए कि सर्वोच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा… मुझे लगता है कि यह घटना चुनाव आयोग के भविष्य के कार्यों के लिए एक उदाहरण होनी चाहिए.’

पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘BJP से देश को खतरा है. मेयर चुनाव में BJP ने दिखाया कि कैसे गुंडागर्दी करके चुनाव को जीतने की कोशिश की थी. सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. BJP के इतिहास मे ये काला दिन है. यह ‘आप’ के लिये ये सुनहरा दिन है.