Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अरविंद केजरीवाल ने महाभारत का जिक्र कर BJP पर बोला हमला, कहा – ‘लगा जैसे भगवान कृष्ण सुप्रीम कोर्ट में मौजूद थे’

1,783
Tour And Travels

नई दिल्ली, 21 फरवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कहा, ‘कल जो कुछ सुप्रीम कोर्ट में घटा, ऐसा लगा जैसे सुप्रीम कोर्ट में श्री कृष्ण मौजूद थे. एक महीने के घटनाक्रम ने बता दिया कि भाजपा चुनाव जीतती नहीं है, भाजपा चुनाव चोरी करती है.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा जीतने के लिए कुछ भी करेगी. भगवान ने उन्हें लोगों के सामने बेनकाब कर दिया है. अगर चंडीगढ़ महापौर के चुनाव में भाजपा को हराया जा सकता है, तो उसे अन्य चुनावों में भी हराया जा सकता है. भाजपा ‘अधर्म’ में लिप्त है, जो लोग भगवान राम के साथ हैं वे देश के साथ हैं और आखिर मे ‘धर्म’ की जीत होगी.’

‘देश को पाकिस्तान बना दिया’
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘चंडीगढ़ महापौर के चुनाव की घटना दिखाती है कि भाजपा चुनाव नहीं जीतती, वह चुनाव परिणाम की चोरी करती है. चंडीगढ़ में, उनके (भाजपा) पदाधिकारी ने वोटों में हेराफेरी की ताकि जो व्यक्ति भारी अंतर से चुनाव जीत रहा था, उसे चुनाव हरा दिया जाए और जो चुनाव हार रहा था, उसे जीत दिलाई जाए. पाकिस्तान में भी यही हुआ. इन्होंने (भाजपा) देश को पाकिस्तान बना दिया.’

‘बृजभूषण सिंह जैसे लोग सत्ता का सुख भोग रहे’
उन्होंने कहा, ‘जो देश के लोगों ने कड़ी मेहनत से 75 साल में हासिल किया था वो इन्होंने एक झटके में खत्म कर दिया. आज देश में अधर्म का बोलबाला है. 75 साल बाद बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की उम्मीद जगाने वाले मनीष सिसोदिया जेल में हैं. लोगों को मुफ़्त इलाज देने वाले सत्येंद्र जैन जेल में हैं लेकिन बेटियों के साथ गलत काम करने वाला बृजभूषण सिंह और सबसे बड़े भ्रष्टाचारी अजित पवार, सुवेंदु अधिकारी, प्रफुल्ल पटेल, छग्गन भुजबल, गोपाल कांडा जैसे कई लोग सत्ता का सुख भोग रहे हैं.’

‘लगा कि CJI के अंदर भगवान बोल रहे’
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानम सृज्याहम, गीता में इस श्लोक में भगवान कृष्ण जी अर्जुन के जरिए कह रहे हैं- जब-जब पृथ्वी पर अधर्म हावी होगा, तब-तब मैं अवतार लूंगा. यह कोई इत्तेफाक नहीं था कि चंडीगढ़ चुनाव में गलत कारस्तानिया कैमरे के अंदर कैद हो गई और भगवान ने कैमरे हटने नहीं दिए और कल ऐसा लगा जैसे सीजेआई के अंदर भगवान बोल रहे हैं. अनिल मसीह तो प्यादा था उसके जो मास्टरमाइंड है जो उसके मालिक हैं उनपर देशद्रोह का मामला चलना चाहिए.’