Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

.सपा ने जारी किया 11 उम्मीदवारों की एक और सूची, जानें कहां से किसे टिकट

233
Tour And Travels

लखनऊ, 20फरवरी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीटों पर फंसे पेंच के बीच समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. सपा ने अफजाल अंसारी को गाजीपुर से टिकट दिया है.

समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉक्टर एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.

सपा की पहली लिस्ट में किसे कहां से टिकट?
सपा की पहली लिस्ट के मुताबिक, डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लडे़ंगी. इसके अलावा शफीकुर्रहमान बर्क को संभल से, अक्षय यादव को फिरोजाबाद से, देवेश शाक्य को एटा से, धर्मेंद्र यादव को बदायूं से, उत्कर्ष वर्मा को खीरी से, आनंद भदौरियां को धौरहरा से, अनु टंडन को उन्नाव से, रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ से, नवल किशोर शाक्य को फर्रूखाबाद से, राजाराम पाल को बांदा से, शिवशंकर सिंह पटेल को बांदा से, अवधेश प्रसाद को फैजाबाद से, लालजी वर्मा को अंबेडकर नगर से, रामप्रसाद चौधरी को बस्ती से और काजल निषाद को गोरखपुर से टिकट दिया गया है