कोलकाता, 20फरवरी। कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने आज पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि शुरुआती ताैर पर साफ है कि शाहजहां ने लोगों को नुकसान पहुंचाया और आरोप लगने के बाद वो फरार है। ऐसा लगता है कि वो पुलिस की पहुंच से बाहर है। कोर्ट ने फरार शेख शाहजहां को पकड़ने को लेकर ममता सरकार और बंगाल पुलिस से सवाल पूछे। कोर्ट ने कहा कि आखिर अब तक पुलिस शेख शाहजहां को गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी है।
हाईकोर्ट की सुनवाई पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि क्या अब ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहेंगी? वह लंबे समय से कानून से बचता रहा है। संदेशखाली हिंसा के मास्टरमाइंड माने जाने वाले शाहजहां शेख को ईडी की तरफ से तीन समन जारी हो चुके हैं। शेख के फरार होने पर उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। 45 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक शाहजहां शेख तक नहीं पहुंच पाई है।