Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एमसीडी का रिश्वतखोर मलेरिया इंस्पेक्टर गिरफ्तार: सीबीआई

135
Tour And Travels
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एमसीडी के मलेरिया इंस्पेक्टर मुकेश एवं एमसीडी के पूर्व-संविदा कर्मचारी रोहित को पकड़ा है।
सीबीआई ने एक शिकायत आधार  पर एमसीडी, पश्चिम मंडल, राजा गार्डन, नई दिल्ली के पूर्व-संविदा कर्मचारी रोहित के विरुद्ध मामला दर्ज किया। आरोप है कि आरोपी रोहित ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसके विरुद्ध एनजीटी, नई दिल्ली में एक शिकायत दर्ज है। आरोपी पूर्व संविदा कर्मचारी रोहित ने उक्त शिकायत को बंद करने एवं आगे कानूनी कार्रवाई न करने के लिए शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं पूर्व संविदा कर्मचारी रोहित को  शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए  की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा।
 ट्रैप की कार्यवाही के दौरान, पूर्व संविदा कर्मचारी रोहित ने खुलासा किया कि उसने  मलेरिया इंस्पेक्टर मुकेश, एमसीडी, पश्चिम मंडल, राजा गार्डन की ओर से कथित रिश्वत की मांग की और स्वीकार की। तदनुसार, आगे की ट्रैप कार्यवाही के दौरान, मलेरिया इंस्पेक्टर मुकेश को भी पूर्व-संविदा कर्मचारी रोहित से 10 हज़ार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए पकड़ा।
आरोपी व्यक्तियों के परिसरों में तलाशी ली गई।