Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पश्चिम बंगाल में आज BJP के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बुरी तरह ज़ख़्मी

150
Tour And Travels

नई दिल्ली,15 फरवरी। पश्चिम बंगाल में आज बीजेपी और पुलिस में झड़प हो गई. संदेशखालि जाने की कोशिश कर रहे बीजेपी नेताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, इसे लेकर झड़प हो गई. झड़प के बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार घायल हो गए. आरोप है कि पुलिस ने सुकांत पर लाठीचार्ज किया, इसमें वह बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए. उन्हें बशीरहाट के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्हें ऑक्सीजन भी लगाई गई है.

बताया जा रहा है कि उत्तर 24 परगना जिले में एक बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. जिले के संदेशखालि में लगातार सातवें दिन विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर हैं. तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां और उनके कथित ‘गिरोह’ की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. दरअसल, शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ जबरन जमीन पर कब्जा करने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने सहित कई आरोप हैं. पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित राशन घोटाले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गई थी जिस पर भीड़ ने हमला कर दिया था. वह पिछले महीने से फरार हैं.

भाजपा नेता इसी प्रदर्शन में शामिल होने को जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था के चलते किसी को प्रदर्शन स्थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है. इससे पहले पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस ने उन्हें उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखालि जाने से रोकने के लिए उनके लॉज की घेराबंदी कर दी. मजूमदार ने कहा कि उन्हें प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए दोपहर के बाद संदेशखालि जाना था.

मजूमदार ने दावा किया कि उन्हें ‘नजरबंद कर दिया गया है.’’ हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है. लॉज के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की दंगारोधी उपकरणों और साजो सामान के साथ तैनाती देखी गई है. संदेशखालि, टाकि से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.’’ घोष ने कहा, ‘‘आरोप निराधार हैं. भाजपा इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. वे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ना चाहते हैं.’’