Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एक राष्ट्र एक चुनाव से संबद्ध उच्च स्तरीय समिति का राज्य चुनाव आयुक्तों के साथ विचार-विमर्श जारी

157
Tour And Travels

नई दिल्ली, 13फरवरी। एक राष्ट्र एक चुनाव से संबद्ध उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष श्री राम नाथ कोविन्द और समिति के सदस्यों अर्थात् श्री एन.के. सिंह और श्री संजय कोठारी ने एक साथ चुनाव कराने के बारे में राज्य चुनाव आयुक्तों (एसईसी) के विचार जानने के लिए आज उनके साथ विचार-विमर्श जारी रखा। इस बैठक में विधि सचिव डॉ. राजीव मणि भी उपस्थित थे।

एचएलसी ने महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयुक्त श्री यू.पी.एस. मदान और कर्नाटक के राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. बी. बसवराजू के साथ बैठकें कीं, जिनके साथ राज्य चुनाव आयोग की सचिव सुश्री होनम्बा एस. भी उपस्थित थीं।

विचार-विमर्श के दौरान दोनों आयुक्तों ने ऐसे कई मुद्दों को रेखांकित किया, जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि स्थानीय निकायों के चुनाव भी राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के साथ ही संपन्‍न कराए जा सकें।