Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

12 से 14 फरवरी तक गुजरात और राजस्थान के दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

303
Tour And Travels

नई दिल्ली, 12फरवरी। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 12 से 14 फरवरी, 2024 तक गुजरात और राजस्थान के दौरे पर रहेंगी।

12 फरवरी को माननीया राष्ट्रपति गुजरात के टंकारा में महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर 200वें जन्मोत्सव-ज्ञान ज्योति पर्व स्मरणोत्सव समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। उसी दिनमाननीया राष्ट्रपति सूरत में सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और इस अवसर पर संबोधित भी करेंगी।

13 फरवरी को माननीया राष्ट्रपति श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर, वलसाड का दौरा करेंगी। माननीया राष्ट्रपति धरमपुर में गुजरात के पीवीटीजी के सदस्यों के साथ भी संवाद करेंगी।

14 फरवरी को माननीयाराष्ट्रपति राजस्थान के बेणेश्वर धाम में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी जनजातीय महिलाओं की एक सभा को संबोधित करेंगी।