Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कतर से 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई पर कांग्रेस ने किया स्वागत, सांसद शशि थरूर ने दी बधाई

187
Tour And Travels

नई दिल्ली, 12फरवरी। कतर की एक जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा कर दिया गया है, जिनमें से सात भारत लौट आए हैं. कांग्रेस ने इस फैसले पर खुशी जताई है. कांग्रेस ने सोमवार (12 फरवरी) को कहा कि वह कतर से नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों की रिहाई पर देशवासियों के साथ खुशी में खुद को शामिल करती है.

कांग्रेस ने क्या कुछ कहा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सभी देशवासियों के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी खुद को इस खुशी में शामिल करती है कि कतर में अदालत से फांसी की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारी रिहा होकर घर वापस आ गए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें और उनके परिवारजनों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.’ खाड़ी देश की अपीलीय अदालत ने 28 दिसंबर को मृत्युदंड को कम कर दिया था और पूर्व नौसैन्य कर्मियों को अलग-अलग अवधि के लिए जेल की सजा सुनाई थी.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘यह एक बड़ी राहत है और सभी भारतीयों के लिए एक खुशी की बात है कि कतर में मौत की सजा पाने वाले हमारे आठ हमवतन रिहा हो गए हैं और घर लौट आए हैं. उनकी रिहाई के लिए पर्दे के पीछे चुपचाप काम करने वाले सभी लोगों को बधाई.’

भारत ने किया फैसले का स्वागत
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत सरकार कतर में हिरासत में लिए गए दहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम करने वाले आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है.’ कतर से पूर्व नौसैनिकों की रिहाई को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है.