मेरठ, 10फरवरी। केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को भारतरत्न देने का ऐलान किया है। आरएलडी और जाट समाज पिछले तीन दशक से किसान नेता चरण सिंह को भारतरत्न देने की मांग कर रहा था। लोकसभा चुनाव से पहले चरण सिंह को भारतरत्न देकर बीजेपी ने अपना इरादा साफ कर दिया है। वेस्टर्न यूपी के जाट नेता जयंत चौधरी इंडिया में बने रहेंगे या एनडीए के पार्टनर बनेंगे, इस पर भी कन्फ्यूजन लगभग खत्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले जयंत चौधरी को भारी भरकम पैकेज ऑफर किया है। इस पैकेज में इतने ऑफर हैं, जिससे जयंत चौधरी अगले पांच साल तक केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्ता का सुख ले सकते हैं। दूसरी ओर अखिलेश यादव की ओर से उन्हें सात लोकसभा सीटों का ऑफर मिला है। समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर सपा के सिंबल पर आरएलडी के कैंडिडेट उतारने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि आरएलडी के नेता ने दावा किया है कि पार्टी अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। छोटे चौधरी अभी इंडिया और एनडीए के ऑफर को तौल रहे हैं। जयंत का एनडीए में रास्ता साफ करने के लिए केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न देने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न देकर नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को एनडीए में लाने की राह खोल दी थी।