Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री का कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर कटाक्ष, कहा – ‘हमारी प्रगति को नजर न लगे इसलिए काला टीका जरूरी’

97
Tour And Travels

नई दिल्ली,08 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से ‘ब्लैक पेपर’ जारी करने के बाद कटाक्ष किया. दस्तावेज को ‘काला टीका’ करार देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के इस तरह के कदम का केंद्र सरकार ने भी स्वागत किया था. n

गुरुवार को राज्यससभा में सांसदों के विदाई भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि कभी कभी संसद में हमने फैशन परेड का भी दृश्य देखा. सदन को फैशन शो का भी लाभ मिला. ऐसी विविधिताओं के बीच हमारा कार्यकाल बीता. खरगे जी आ गए हैं तो मेरा एक धर्म तो मुझे निभाना ही है. हमारे यहां कोई बच्चा कुछ अच्छा कर लेता है या अच्छे कपड़े पहन कर तैयार होता है तो परिवार में कोई कहता है कि नजर लग जाएगी, इसलिए काला टीका कर दो.

‘काला टीका लगाने का काम किया’
पीएम ने कहा कि देश आज पिछले दस साल में समृद्धि के नए शिखर छू रहे हैं. इसलिए काला टीका लगाने का एक प्रयास हुआ है. इसलिए आपने जो काला टीका लगाने का काम किया है उसके लिए मैं खरगे जी को धन्यवाद करता हूं.

पीएम मोदी का विपक्ष पर कटाक्ष
उन्होंने कहा कि मुझे तो लगा कि आज भी काले कपड़े पहन कर आएंगे लेकिन शायद काला जादू घिसते घिसते ब्लैक पेपर तक पहुंच गया है. लेकिन मैं इसका भी स्वागत करता हूं कि जब भी कुछ अच्छा काम होता है उसके लिए काला टीका जरूरी होता है. आप जिस उम्र के हैं तो उस उम्र का कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो अच्छा रहता है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हर 2 वर्ष के बाद राज्यसभा में इस प्रकार का प्रसंग आता है. लेकिन ये सदन निरंतरता का प्रतीक है. ये सदन हर 2 वर्ष के बाद एक नई प्राणशक्ति और ऊर्जा प्राप्त करता है. हर 2 वर्ष में यहां से विदा होने वाले सदस्य ऐसी स्मृतियां छोड़कर जाते हैं, जो नए आने वाले सदस्यों के लिए अनमोल विरासत होती है.