Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

‘इस बार बीजेपी 370, एनडीए 400 पार, तीसरा कार्यकाल बड़े फैसलों वाला होगा, यह मोदी की गारंटी’: प्रधानमंत्री

95
Tour And Travels

नई दिल्ली,06 फरवरी। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में NDA का तीसरा कार्यकाल आना तय है. उन्होंने कहा कि तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों वाला होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है. सिर्फ 100-125 दिन बाकी हैं… मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं. इससे NDA 400 के पार पहुंच जाएगी और BJP को 370 सीटें जरूर मिलेंगी…तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा..’ प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे ही ऐसा कहा लोकसभा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

‘ये मोदी की गारंटी है’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘…शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर, आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा. ये मोदी की गारंटी है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया सराह रही है. जी-20 सम्मेलन में पूरी दुनिया ने देखा है कि दुनिया भारत के लिए क्या कहता है और क्या करता है. आज मजबूत अर्थव्यवस्था और तेज गति से देश के विकास को देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं, हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. ये मोदी की गारंटी है.’

‘जब भी कांग्रेस आती है, महंगाई आती है’
PM मोदी ने कहा, ‘इतिहास गवाह है जब भी कांग्रेस आती है महंगाई आती है… कभी कहा गया था कि ‘हर चीज़ की कीमत बढ़ जाने की वजह से मुसीबत फैली है, आम जनता उनमें फंसी है.’ यह नेहरू जी ने लाल किले से कहा था… 10 साल बाद भी महंगाई के यही गीत कहे गए थे… देश का PM रहते उन्हें 12 साल हो गए थे, लेकिन हर बार महंगाई काबू में नहीं आ रही है, महंगाई के कारण आपको मुसीबत हो रही है इसी के गीत गाते रहे थे.’

PM मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट हुए- ‘महंगाई मार गई’ और ‘महंगाई डायन खाये जात है.’ ये दोनों गाने कांग्रेस के शासनकाल में आए. UPA के कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी, इसे नकार नहीं सकते. उसपर उनकी सरकार का तर्क क्या था? असंवेदनशीलता. यह कहा गया था कि महंगी आइसक्रीम खा सकते हो तो महंगाई का रोना क्यों रोते हो?’ प्रधानमंत्री ने कहा कि दो-दो युद्ध (यूक्रेन एवं गाजा) और 100 साल के बाद आए सबसे बड़े संकट के बावजूद महंगाई नियंत्रण में है.