Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया है लेकिन वह ज्ञानवापी को शहीद नहीं होने देंगे: तौकीर रजा खान

59
Tour And Travels

नई दिल्ली, 05 फरवरी। इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने एक बार फिर से देश में चल रहे कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. तौकीर रजा ने कहा है कि बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया है और 3000 हजार और मस्जिदों की लिस्ट बनाई जा चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ASI, कोर्ट और सरकार पर अब उन्हें भरोसा नहीं रहा है.

तौकीर रजा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करने को कहा है. उन्होंने पूरे देश के मुसलमानों से भी अपील की है कि वह भी उनका साथ दें और शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लें. इस दौरान मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि देश में रोजाना मस्जिदों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. ज्ञानवापी का हाल सबके सामने है लेकिन कई मस्जिदें हैं जिन्हे तुड़वाया गया है. इसी वजह से पूरी दुनिया में देशा का कानून बदनाम हो रहा है.

तौकीर रजा ने कहा कि बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया है लेकिन वह ज्ञानवापी को शहीद नहीं होने देंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद पर जो बेईमानी की गई है, वही जुल्म अब ज्ञानवापी के साथ करने जा रहे हैं. इस दौरान मौलाना ने मथुरा की शाही ईदगाह का भी जिक्र किया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सब 80/20 का खेल चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि बाबरी और ज्ञानवापी के अलावा पूरे देश में 3000 मस्जिदों की लिस्ट बनाई गई है.

तौकीर रजा ने लालकृषण आडवाणी को भारत रत्न मिलने के मुद्दे पर कहा कि मानवता के हत्यारे को भारत रत्न दिया जा रहा है. वहीं सीएए पर उन्होंने कहा कि सीएए लागू होने जा रहा है जो कि मुस्लिमों की आजादी पर हमला है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकारी तंत्र पर भरोसा करना अपने आप को धोखा देने जैसा है. उन्होंने किसी भी जांच कमेटी पर भरोसा न करने की बात भी कही.