Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 2024-2025 में 6.5% रहने की उम्मीद : IMF

147
Tour And Travels

नई दिल्ली, 31जनवरी। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने मंगलवार को कहा कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट मजबूत बने रहने की उम्मीद है और यह 2024 तथा 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना है.

IMF ने ग्लोबल इकोनॉमिक लैंडस्केप पर ताजा रिपोर्ट में ग्लोबल ग्रोथ रेट 2024 में 3.1 प्रतिशत और 2025 में 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

रिपोर्ट के अनुसार, चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 2024 में 4.6 प्रतिशत और 2025 में 4.1 प्रतिशत रहने की संभावना है. अक्टूबर, 2023 के अनुमान के मुकाबले ग्रोथ रेट में 0.4 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है.

भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट मजबूत
IMF ने कहा कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट मजबूत बनी हुई है और इसके 2024 और 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. यह पिछले साल अक्टूबर में जताये गये अनुमान के मुकाबले 0.2 प्रतिशत अधिक है.

IMF की रिपोर्ट बताती है कि भारत एमर्जिंग इकोनॉमीज में तेजी से इकोनॉमिक ग्रोथ रेट हासिल करने वाला देश बना हुआ है.

IMF के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरींचास ने एक ब्लॉग में लिखा है कि इन्फ्लेशन में लगातार गिरावट और ग्रोथ रेट बढ़ने के साथ ग्लोबल इकोनॉमी ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ यानी अब चक्रीय नरमी से बाहर निकलने की ओर है. लेकिन विस्तार की गति धीमी बनी हुई है और आगे समस्या बनी रह सकती है.