Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कांग्रेस ने किया दावा- चीनी सैनिकों ने लद्दाख में भारत के चरवाहों को रोका, वीडियो शेयर कर पीएम पर साधा निशाना

86
Tour And Travels

नई दिल्ली, 1फरवरी।कांग्रेस ने लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर बड़ा दावा किया है. कांग्रेस ने आज एक्स पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि चीनी सैनिकों ने कथित तौर पर हमारी जमीन पर भारत के चरवाहों को रोका और उनसे बहस भी की है.

कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, ‘चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में चीन के सैनिक हमारी जमीन पर चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं. चीन के सैनिकों की चरवाहों से झड़प भी हुई. आखिर चीन की हिम्मत कैसे हो रही है?’

केंद्र सरकार से की ये अपील
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आगे लिखा, ‘हमारी जमीन पर पैर रखने की इनकी जुर्रत कैसे हुई? क्या इस बार भी पीएम मोदी चीन को क्लीनचिट देते हुए कहेंगे- कोई घुसा नहीं. सरकार को इस नापाक हरकत पर चीन को कड़े लहजे में संदेश देना चाहिए.’

राहुल गांधी ने जमीन छीनने का किया था दावा
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी चीनी घुसपैठ का दावा किया था. राहुल गांधी बीते साल अगस्त में लद्दाख के दौरे पर गए थे. तब उन्होंने दावा किया था कि चीन ने लद्दाख के क्षेत्र में यहां के लोगों की जमीन छीन ली है.

उन्होंने कहा था, ‘यहां, चिंता की बात यह है कि निश्चित रूप से, चीन ने जमीन ले ली है. लोगों ने कहा है कि चीन की सेना क्षेत्र में घुस गई है और उनकी चारागाह भूमि छीन ली गई है, लेकिन पीएम ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं ली गई. लेकिन यह सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं.’