Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सरकार ने की 16वें वित्त आयोग के चार सदस्यों की नियुक्ति

37
Tour And Travels

नई दिल्ली, 31जनवरी। सरकार ने पूर्व व्यय सचिव अजय नारायण झा और एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष सहित दो अन्य सदस्यों को नवगठित 16वें वित्त आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाले आयोग में चार सदस्य होंगे। इनकी सहायता सचिव ऋत्विक रंजनम पांडे, दो संयुक्त सचिव और एक आर्थिक सलाहकार करेंगे।

झा पिछले 15वें वित्त आयोग में भी सदस्य थे। उनके अलावा सेवानिवृत्त नौकरशाह एनी जॉर्ज मैथ्यू और अर्थ ग्लोबल के कार्यकारी निदेशक निरंजन राजाध्यक्ष को 16वें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। सौम्या कांति घोष अंशकालिक सदस्य होंगे।

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘ आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्य क्रमशः कार्यभार संभालने की तारीख से लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तारीख या 31 अक्टूबर 2025 (जो भी पहले हो) तक पद पर बने रहेंगे।’’