Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्ट्रपति द्वारा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर प्रधानमंत्री ने हर्ष किया व्यक्त

68
Tour And Travels

नई दिल्ली, 30जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्वारा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

एक्स पर की गई एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मुझे प्रसन्नता है कि राष्ट्रपति जी ने श्री सतनाम सिंह संधू जी को राज्यसभा के लिए नामित किया है। सतनाम जी ने खुद को एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित किया है, जो विभिन्न तरीकों से मैदानी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने सदैव राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। इसके अलावा उन्होंने विदेशों में बसे भारतीय समुदाय के साथ भी सहयोग किया है। मैं उन्हें उनकी संसदीय यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि राज्यसभा की कार्यवाही उनके विचारों से समृद्ध होगी।@satnamsandhuchd”