Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अमेरिका में इंडियन स्टूडेंट्स की हत्या का सिलसिला जारी, एक और इंडियन स्टूडेंट की मौत

245
Tour And Travels

नई दिल्ली, 30जनवरी। अमेरिका में इंडियन स्टूडेंट्स की हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक और भारतीय छात्र की दो दिन से लापता होने के बाद मौत की खबर सामने आई है. ये मामला अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी का है. छात्र पिछले दो दिनों से लापता था. अधिकारियों ने मृतक छात्र की पहचान नील आचार्य के रूप में की है.

मृतक छात्र की मां गौरी आचार्य ने एक पोस्ट में कहा कि आखिरी बार उबर ड्राइवर ने उसे पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में छोड़ा था. हम उसके बारे में पता लगा रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी इसमें उनकी मदद करने के लिए कहा है. शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘वाणिज्य दूतावास पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और नील के परिवार के साथ भी संपर्क में है. वह हर संभव समर्थन और मदद देगा.

यूनिवर्सिटी से इंडिपेंडेंट एक मल्टीमीडिया एजेंसी, पर्ड्यू एक्सपोनेंट के अनुसार, सोमवार (29 जनवरी) को यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस डिर्पाटमेंट को लिखे एक ईमेल में, अंतरिम सीएस प्रमुख क्रिस क्लिफ्टन ने छात्रों और शिक्षकों को नील आचार्य की मृत्यु की पुष्टि की.