Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आनंद राज सिंह ने यूजीसी NETJRF 2023 प्रथम प्रयास में ही फर्स्ट ऑल इंडिया रैंक प्राप्त किया,

164
Tour And Travels

मध्य प्रदेश:- आनंद राज सिंह पुत्र श्री करन सिंह कुशवाह निवासी लहार ज़िला भिण्ड मध्य प्रदेश ने यूजीसी NETJRF 2023 प्रथम प्रयास में ही फर्स्ट ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर राजपूत समाज व संपूर्ण ग्वालियर अंचल को भी गौरवान्वित किया है l आनंदराज सिंह ग्राम अटागाँव, ज़िला जालौन उत्तरप्रदेश के मूल निवासी हैं l इनके पिता श्री करन सिंह कुशवाह मध्यप्रदेश भिण्ड ज़िले में शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम हैं वह वर्तमान में रौन में खण्ड शिक्षा अधिकारी हैं l आनंदराज सिंह हमेशा से मेधावी प्रतिभा के धनी छात्र रहे हैं उन्होंने इंटरमीडिएट में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे।आनंद राज सिंह ने हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस से रसायन विज्ञान में स्नातक B.Sc(Honours) की पढ़ाई पूरी की l देश के सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक NET JRF में देश में अव्वल आने पर आनंदराज व उनके परिवार को राजपूत समाज की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं । राजपूत समाज उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।