Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

लालू यादव के बाद अब तेजस्वी यादव पहुंचे ईडी ऑफिस, बाहर दिखी समर्थकों की भीड़

85
Tour And Travels

नई दिल्ली, 30जनवरी। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले को लेकर पटना प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव के परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी मामले को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए मंगलवार (30 जनवरी) को बुलाया था जिसके लिए तेजस्वी यादव ईडी के ऑफिस पहुंच चुके हैं. वहीं कल ईडी ने लालू यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इस पूछताछ के दौरान बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी के समर्थन में ED के मुख्यालय आ गए थे.

इसके अलावा लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी इस दौरान पूरे समय ईडी ऑफिस के बाहार रहीं. इसके अलावा इतनी लंबी पूछताछ को लेकर मीसा भारती ने ईडी के एक्शन की टाइमिंग पर सवाल उठाती रहीं. इस दौरान ED ने लालू प्रसाद से करीब 50 सवाल पूछे गए. लैंड फॉर जॉब स्कैम की रिपोर्ट की माने तो चार्जशीट के अनुसार लालू यादव के पूरे परिवार से लगभग 5 लोग आरोपी माने जा रहे हैं.

लैंड फॉर जॉब केस के मामले में होगी पूछताछ
पटना में आज (30 जनवरी) ED RJD नेता तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी. पटना स्थित क्षेत्रीय ED ऑफिस में लैंड फॉर जॉब केस के मामले में ये पूछताछ की जाएगी. इस पूछताछ को लेकर तेजस्वी या 11 बजे ED ऑफिस पहु्चेंगे. इसी मामले को सेकर कल लालू यादव से ED ने 9 घंटे 30 मिनट की मैराथन पूछताछ की थी.