Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

लालू यादव को जैसे पहले हराया था, वैसे ही फिर हराएंगे, लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतेंगे: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

89
Tour And Travels

पटना, 29जनवरी। बिहार में सियासत में एक बार फिर करवट ली है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़ बीजेपी के साथ चलने का फैसला लिया. और इस्तीफा देने के बाद नौवीं बार सीएम बन गए. नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनकी पार्टी को कभी भी अपने बल पर बहुमत नहीं मिला है. इसके बाद भी वह लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. इस बार नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम के पद पर सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा हैं. ये दोनों बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं. समय के साथ बिहार में डिप्टी सीएम तो बदलते रहे, लेकिन सीएम की कुर्सी नीतीश कुमार को ही मिली. आज भी ऐसा ही है.

इस बीच बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आत्मविश्वास से लबरेज हैं. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव में हम सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे. 2020 में हम विधानसभा चुनाव जीते थे. हमने लालू यादव के परिवार को हराया था. ठीक उसी तरह से एक बार फिर भविष्य में हराएंगे.

दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी शपथ लेने के बाद मीडिया से बात की. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही जिन्होंने भी मुझ पर यकीन दिखाया, उन्हें धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैं इस भरोसे का ख्याल रखूंगा. बीजेपी बिहार में आगे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

बता दें कि नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने को लेकर विपक्षी दल निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा तो आरजेडी ने कई नेताओं ने नीतीश को गिरगिट और कूड़ा तक कह दिया है. वहीं AIMIM प्रमुख ओवैसी ने भी नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. नीतीश कुमार को लेकर ओवैसी ने कहा कि नीतीश, तेजस्वी और पीएम मोदी को बिहार की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि इन लोगों ने बिहार की जतना से बार-बार धोखा किया