Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, यहां जानें कौन हैं वो 8 नेता जिन्हें बनाया गया मंत्री

77
Tour And Travels

नई दिल्ली, 29जनवरी।बिहार की सियासत में बीते कई दिनों से जारी सस्पेंस पर रविवार देर शाम विराम लग गया. नीतीश कुमार ने महागठबंधन का दामन छोड़ 9वीं बार NDA की मदद से शपथ ले लिया. नीतीश कुमार के अलावा 8 और नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हैं, जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी. PM मोदी ने ट्वीट में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार चौधरी को भी टैग किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार में बनी NDA सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.