Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एनआईए ने 2022 बीरभूम विस्फोटक मामले में टीएमसी नेता इस्माइल चौधरी की आवाज का किया परीक्षण

145
Tour And Travels

नई दिल्ली ,29जनवरी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने 2022 बीरभूम विस्फोटक मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता इस्माइल चौधरी के मोबाइल फोन से प्रभावशाली राजनीतिक संबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद उनकी आवाज का नमूना परीक्षण किया है।

सूत्रों ने बताया कि सुरागों की पुष्टि के लिए चौधरी की आवाज का नमूना परीक्षण पहले ही किया जा चुका है, जिसे जल्द ही केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि एनआईए के अधिकारियों को गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता के मोबाइल फोन से कई ऑडियो संदेश मिले हैं। उन ऑडियो संदेशों से केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को जो सुराग मिले, उनमें पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले के मुख्य आरोपी सहगल हुसैन के संभावित संबंध के बारे में भी था।

हुसैन, तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी के पूर्व बीरभूम जिला अध्यक्ष अणुब्रत मंडल के अंगरक्षक थे। ये दोनों फिलहाल पशु तस्करी मामले में नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।

सूत्रों ने बताया कि हाल ही में एनआईए के अधिकारी तिहाड़ जेल भी गए थे और वहां इस मामले में हुसैन से पूछताछ की थी।

गौरतलब है क‍ि 30 जून, 2022 को बीरभूम जिले के मुहम्मदबाजार इलाके में 81,000 डेटोनेटर, 27 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और 1,925 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें सहित भारी विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।

इन विस्फोटकों को राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अधिकारियों ने जब्त किया था। एनआईए ने उसी साल 29 सितंबर को जांच की जिम्मेदारी संभाली और जांच शुरू होने के 90 दिनों के भीतर मामले में आरोप पत्र दायर किया। इस साल जुलाई में एनआईए के अधिकारियों ने बीरभूम से स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज घोष को भी गिरफ्तार किया था।