Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

उदयपुर के सूरजपोल में चाकू मार कर युवक की हत्या

144
Tour And Travels

नई दिल्ली,27 जनवरी। राजस्थान में उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में 2 युवकों ने चाकू से हमलाकर एक युवक की हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहिन नामक युवक शुक्रवार को देर शाम को ड्यूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान सूरजपोल चौराहे के समीप साबिर तथा अयान ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करके फरार हो गए। हमले का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है।

घटना में गंभीर रूप से घायल रोहिन को एम.बी. चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को अस्पताल शव गृह में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही है।