Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आज मनाया जाएगा 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राष्ट्रपति इस अवसर पर प्रदान करेंगी एनवीडी पुरस्कार

84
Tour And Travels

नई दिल्ली, 25जनवरी। भारत का निर्वाचन आयोग आज 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) मना रहा है। भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। केन्‍द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में मालदीव, फिलीपींस, रूस, श्रीलंका और उज्बेकिस्तान के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुख और प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मतदाताओं को समर्पित, एनवीडी 2024 की विषय वस्‍तु पिछले वर्ष की तरह- ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है।

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राज कुमार हिरानी के सहयोग से ईसीआई द्वारा निर्मित एक लघु मतदाता जागरूकता फिल्म – ‘माई वोट माई ड्यूटी’ भी प्रदर्शित की जाएगी। लघु फिल्म में कई मशहूर हस्तियों को लोकतंत्र की भावना के संदेशों और एक वोट की ताकत के साथ दिखाया गया है।

भारत का निर्वाचन आयोग आज राष्ट्र के लिए अपनी सेवा का 75वां वर्ष मना रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर और 2024 के संसदीय चुनावों के आलोक में – “समावेशी चुनाव” विषय पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा।

इस अवसर पर, आगामी संसदीय चुनाव 2024 के लिए मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिए एक अभिनव मल्टी-मीडिया अभियान भी शुरू किया जाएगा।

भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन नवाचारों को प्रदर्शित करने वाली एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की जाएगी।

भारत के निर्वाचन आयोग की 25 जनवरी 1950 को स्थापना हुई थी। स्‍थापना दिवस मनाने के लिए 2011 से पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। एनवीडी उत्सव का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना है और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उपयोग मतदाताओं, विशेषकर नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन के लिए भी किया जाता है। देश भर में आयोजित एनवीडी समारोहों में नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है और उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) सौंपा जाता है।

एनवीडी राष्ट्रीय, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केन्‍द्र स्तर पर मनाया जाता है, जो इसे देश के सबसे बड़े समारोहों में से एक बनाता है।