पटना, 23जनवरी। बिहार में मंगलवार को सियासत फिर गरमा गई। सियासत गरमाने की वजह थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात। ये मुलाकात करीब 40 मिनट तक हुई। घटनाक्रम को देखते हुए प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होने की सियासी कयासबाजी जारी है।
हालांकि, अभी तक जदयू, राजद और कांग्रेस जैसी आईएनडीआईए में शामिल सभी पार्टियों की ओर से यही कहा गया है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। मुलाकात के बाद सीएम राजभवन से निकल गए । उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की। इधर, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा- खेला होबे। हालांकि राजद ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। राजद प्रवक्ता ने कहा- ऑल इज वेल। राज्यपाल से मुलाकात करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित किए।