हरियाणा में आप को बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव से पहले अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ी, राष्ट्रीय संयोजक को लिखा पत्र
नई दिल्ली,19 जनवरी। लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में AAP नेता अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ दी. रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. केजरीवाल को लिखे पत्र में अशोक तंवर ने कहा, ‘वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के गठबंधन को देखते हुए मेरी नैतिकता मुझे चुनाव कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बने रहने की अनुमति नहीं देती है. इसलिए, कृपया आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.
अशोक तंवर ने आगे लिखा, ‘देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में और अपने छात्र जीवन से सक्रिय राजनीति में रहने के कारण मैंने हमेशा संविधान, देश और लोगों को सबसे पहले माना है. मैं हरियाणा, हमारे प्यारे देश भारत और उसके लोगों की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखूंगा.’
कांग्रेस में भी रहे हैं अशोक तंवर
अशोक तंवर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के छात्र विंग, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया में सचिव के रूप में की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मतभेदों के कारण पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख के रूप में भी काम किया है.