Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें युवा – उपराष्ट्रपति धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर का किया दौरा

87
Tour And Travels

नई दिल्ली,17 जनवरी। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर का दौरा किया और वहां छात्रों व शिक्षकों से मुलाकात की।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनका जन्म झुंझुनूं जिले के किठाना गांव में हुआ लेकिन असली जन्म सैनिक स्कूल में हुआ। मेरे स्कूल ने मेरे जीवन को दिशा दी। मैं आज जो कुछ हूं सैनिक स्कूल की शिक्षा की बदौलत हूं। उपराष्ट्रपति धनखड ने छात्रों को सलाह दी कि वे अच्छे दोस्त बनाएं और जीवन भर उनसे संपर्क में रहें। उन्होने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि सैनिक स्कूलों की तरह राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल में भी अब लड़कियों को प्रवेश दिया जा रहा है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं हमेशा क्लास में टॉपर रहा। पढ़ाई पर बहुत ध्यान दिया। लेकिन अब महसूस करता हूं की मुझे अन्य को-करिकुलर गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए था। पढ़ाई स्कूली शिक्षा का केवल एक भाग है। सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियां भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं।

उपराष्ट्रपति ने छात्रों से कहा कि बहुत जरूरी है कि आप देश का हर हिस्सा। देखें। उत्तर पूर्व का भारत अत्यंत सुंदर है, वहां जैसी प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता संसार में मिलना कठिन है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि हमें अपने वर्दीधारी सैनिकों पर गर्व है।

उन्होने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज हम जिस हाल में एकत्रित हुए हैं उसका नामकरण भारत माता के महान सपूत स्वामी विवेकानंद के नाम पर है जिनका शिकागो में ओजपूर्ण भाषण सभी को याद है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के शब्द “उठो, जागो, और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” आपके लिए आदर्श वाक्य हैं और आपको इस दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए।