Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही लड़ेगी चुनाव:मायावती

226
Tour And Travels

कोलकता,15 जनवरी।बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी लोक सभा चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरेगी। आज अपने जन्‍मदिन के मौके पर लखनऊ में पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने के बाद किसी दल से जुडने का निर्णय लेगी। उन्‍होंने अपने राजनीति से संन्यास लेने के बारे में मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों का स्‍पष्‍ट रूप से खंडन किया। बहुजन समाज पार्टी ने 2019 में हुए पिछले लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लडा था।