Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बढ़ता पर्यटन ‘जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ का एक जीवंत उदाहरण: डॉ. जितेंद्र सिंह

271
Tour And Travels

नई दिल्ली, 8जनवरी। यह कहते हुए कि बढ़ता पर्यटन ‘जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ का ‘जीवित उदाहरण’ है, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में केंद्र शासित प्रदेश में दो करोड़ से अधिक पर्यटक आए हैं।

पीटीआई को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आतंकवाद में कमी आई है। पहले बढ़ते आतंकवाद के कारण ज्यादा पर्यटक कश्मीर नहीं आते थे।”

विपक्ष के इस आरोप का कि सरकार जम्मू-कश्मीर में चुनाव के खिलाफ है, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कई बार स्पष्ट किया है कि चुनाव उचित समय पर होंगे।

चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के नियम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ”अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दे दिया है कि सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाएं और गृह मंत्री भी कह चुके हैं। अगर कांग्रेस अभी भी आरोप लगा रही है कि भाजपा चुनाव नहीं करवाना चाहती है, तो अब वह किसकी बात पर यकीन करेंगे?”

उन्होंने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर में पिछली सरकारों ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण क्षेत्र के लोगों को विकास से वंचित रखा था।