Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मेंटेनेंस कमांड के कमांडिंग-इन-चीफ एयर ऑफिसर एयर मार्शल विभास पांडे ने वायुसेना के बेस रिपेयर डिपो नजफगढ़ का किया दौरा

51
Tour And Travels

नई दिल्ली, 5 जनवरी। मेंटेनेंस कमांड के कमांडिंग-इन-चीफ एयर ऑफिसर एयर मार्शल विभास पांडे ने एयर फोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन रीजनल [एएफएफडब्ल्यूए (आर)] की अध्यक्ष रुचिरा पांडे के साथ 03 जनवरी से 04 जनवरी तक वायुसेना के बेस रिपेयर डिपो नजफगढ़ का दौरा किया। बेस रिपेयर डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग और एएफएफडब्ल्यूए (एल) के अध्यक्ष एयर कमोडोर अमित अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।

मेंटेनेंस कमांड के कमांडिंग-इन-चीफ एयर ऑफिसर एयर मार्शल विभास पांडे को नजफगढ़ डिपो द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई, इसके बाद उन्होंने परिचालन, रखरखाव और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर एयर मार्शल ने कहा कि अच्छी तरह से प्रशिक्षित किये गए ‘अग्निवीरवायु’ वायु सेना इकाइयों का अभिन्न अंग बन चुके हैं और अब उन्हें आगे बढ़ाने तथा आगे के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी सभी वरिष्ठ वायु योद्धाओं की है।

एयर मार्शल ने डिपो के कर्मियों के साथ बातचीत भी की और उनसे नई तकनीकी प्रगति के साथ तालमेल बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कर्मियों से अपने कौशल को बढ़ाने, सभी भूमिकाओं में दक्षता बनाए रखने और परिश्रम के साथ अपने कर्तव्य को निभाने में उत्कृष्टता जारी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। एयर मार्शल विभास पांडे ने सभी वायु योद्धाओं से परिचालन संबंधी तैयारियों के लिए शारीरिक रूप से तैयार और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने तथा किसी भी तरह की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया।