नई दिल्ली, 4 जनवरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व आईएनएलडी विधायक दिलबाग सिंह और अन्य के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ये छापे यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा हैं।
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत, दोनों राजनेताओं और उनसे जुड़ी संस्थाओं से जुड़े यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में लगभग 20 स्थानों की तलाशी ली जा रही है।
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुई कथित अवैध खनन गतिविधियों की जांच के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर से उत्पन्न हुआ था।