Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

संसद स्मोक अटैक के आरोपियों का किया जाएगा पॉलीग्राफी टेस्ट

113
Tour And Travels

नई दिल्ली, 2जनवरी। संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इसमें 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों की पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने की मांग की गई है. कोर्ट दिल्ली पुलिस की याचिका पर मंगलवार (2 जनवरी) को सुनवाई करने वाली है. इस केस की सुनवाई एडिशनल सेशन जज हरदीप कौर करेंगी. इस मामले में छह आरोपियों को अरेस्ट किया गया था.

संसद सुरक्षा चूक मामले में मुख्य आरोपी ललित झा की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 5 जनवरी तक बढ़ा भी दिया था. आरोपियों के संसद में घुसपैठ करने के बाद वहां काफी हंगामा मचा था. विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा और संसद की कार्यवाही शुरू होने पर अगले ही दिन खूब हंगामा किया. वहीं, दिल्ली पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी, ताकि मामले की तह तक जाया जा सके.

संसद हमले की बरसी के दिन यानी 13 दिसंबर, 2023 को संसद में घुसपैठ की गई. सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा की पब्लिक गैलरी से चैंबर में कूद गए. उस समय जीरो आवर चल रहा था. चैंबर में पहुंचने के बाद उन्होंने अपने जूतों में छिपाकर लाए गए स्मोक बम से हमला कर दिया. इसकी वजह से पूरे सदन में पीले रंग का धुआं फैल गया. स्मोक कैन के जरिए हमला करने के बाद उन्होंने संसद में नारेबाजी भी की.

ठीक इसी समय संसद के बाहर नीलम और अनमोल नाम के दो आरोपियों ने प्रदर्शन कर दिया. उन्होंने भी वही पीले रंग का धुआं फैलाने वाले स्मोक बम का इस्तेमाल किया. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने फिर बाकी के दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. संसद में हुए इस लेकर कई दिनों तक विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किए.