Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

टोक्यो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टक्कर के बाद प्लेन में लगी भीषण आग,367 यात्रियों को सुरक्षित निकाला

517
Tour And Travels

नई दिल्ली, 2जनवरी। जापान की राजधानी टोक्यो में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां टोकियो एयरपोर्ट पर लैंड करते समय एक प्लेन में आग लग गई. जापानी न्यूज एजेंसी NHK ने हादसे को लेकर जानकारी दी. एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्लेन के लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराया जिसकी वजह से आग लगी. इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

जापानी मीडिया ने इस घटना की CCTV फुटेज जारी की है, जिसमें विमान की खिड़की और इसके नीचे से आग की लपटों को निकलते साफ देखा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अग्निशमन दल आग बुझाने प्रयास कर रही है. NHK मुताबिक, जिस फ्लाइट में आग लगी है इसका नंबर JAL 516 था और इस फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी.

जानकारी के अनुसार, आग विमान के विंग में लगी थी जिसमें इंजन सेट रहता है. देखते ही देखते आग विंग के आसपास के हिस्से में भी फैल गई. इसके बाद विमान को तुरंत रोका गया और इमजरेंसी एग्जिट से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. जापान टाइम्स के मुताबिक, फ्लाइट से कुल 367 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.