Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मध्‍य जापान के इशिकावा क्षेत्र में भीषण भूकंप से 30 की मौत, लोगों को अभी घरों में वापस न लौटने की सलाह

111
Tour And Travels

नई दिल्ली, 2जनवरी।मध्‍य जापान के इशिकावा क्षेत्र में कल आए भीषण भूकंप में कम से कम 30 लोगों की मृत्‍यु की पुष्टि हुई है। आपदा में जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है। 7.6 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र जापान के इशिकावा प्रांत में नोतो में था।

इस बीच, जापान ने देश में भूकंप के कई बड़े झटकों के बाद जारी सुनामी की उच्चतम चेतावनी वापस ले ली है, लेकिन घातक लहरें उठने की आशंका के कारण तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को अभी घरों में वापस न लौटने की सलाह दी है।

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने कहा है कि सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में सहायता के लिए आत्‍मरक्षा बलों की टुकड़ियां पहले ही भेज दी हैं और वहां सहायता जारी रखी जाएगी।

कल इशिकावा प्रांत के नोतो प्रायद्वीप में भूकंप के कई तेज झटके महसूस किए गए, जिनमें से एक सबसे बड़े भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी। जापान की मौसम एजेंसी ने इसका नामकरण ‘2024 का नोतो प्रायद्वीप भूकंप’ किया है। जापान में कल से अब तक भूकंप के 155 झटके महसूस किए गए हैं।

जापान में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन फोन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैः 81-80-3930-1715, 81-70-1492-0049, 81-80-3214-4734, 81-80-6229-5382, और 81-80-3214-4722। ई-मेल आईडी हैः sscons.tokyo@mea.gov.in<mailto:sscons.tokyo@mea.gov.in>, और offffseco.tokyo@mea.gov.in <mailto:offfseco.tokyo@mea.gov.in> .

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय दूतावास वहां के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। उसने लोगों से स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा है।